If you are looking for Best Attitude Shayari, this article will be useful for you.
Table of Contents
Toggle40+ Best Attitude Shayari in Hindi
इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
हमारा 🤔 #Style और #Attitude ही कुछ अलग है 😏 बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे|
रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते।
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।
Related : 65+ Best Attitude Quotes
अंदाज़ कुछ अलग है मेरा..🤔 सब को #Attitude का शौक है..😏 और मुझे #Attitude तोड़ने का..✌✌
ऐटिटूड शायरी हिंदी
🤔 अपने भी #Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे..😏 जो आज हमें देखकर हँसते हैं, 😈 कल वो हमारे #गुलाम होंगे.. 😈😎
अपना 😎 तो एक ही सपना है सर पे ♚ ताज एक 👸 मुमताज और इस 🌎 दुनिया पर राज..
वक्त ⌛ जब आँखे 👀 फेर लेता है.. शेर 🦁 को तो कुत्ता 🐕 भी घेर लेता है..
अपना 😎 तो एक ही सपना है सर पे ♚ ताज एक 👸 मुमताज और इस 🌎 दुनिया पर राज..
Related : 65+ Best Attitude Status For Girls
किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है, खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
हम तो अपना नाम नही चलाया करते हैं, हम तो अपना बस चलाया करते हैं।
Shayari Of Attitude
हम से है ज़माना, ज़माने से हम नही, कोई हम से नज़रे मिलाये, किसी मे इतना दम नही।
#Style में #Dashing, जिगर में #Daring, बस अब लड़की 👩 चाहिए जो कर सके हम से #Matching..👩❤️👨
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का, जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।
अब हम तो नए नफरत करने वाले तलाशा करते हैं, क्योंकि पुराने वाले तो अब हमसे मोहब्बत किया करते हैं।
होगी भले ही तू तेरे बाप की परी और 🌎 दुनिया की 👸 महारानी.. लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है मेरे 😎 आगे पीछे बनकर नौकरानी..
जो लोग नफरत करते हैं, वो लोग अच्छे लगते हैं मुझे,
क्योंकि अगर सब मोहब्बत करेंगे, तो कहीं नज़र न लग जाये मुझे।
जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है, उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।
Attitude Shayari Status
#Attitude जो कल था वो 🤔 आज है, और ज़िंदगी ऐसे जियो 😎 जैसे बाप का राज है..!!
ये दुनिया पैसे की ताकत से चलती है, और हम बहुत इस्टाइल से चलते हैं।
#Attitude अपना सख्त है, तभी तो बंदा 😎 मस्त है, जित अपनी Fix है, क्योंकि दुश्मन हमारे पस्त है..
🤔 कल से एक ही काम होगा हमारा #नाम 😎 और दुश्मन का काम तमाम..😈
हम मोहब्बत 💕 में No.1 तो #Attitude में 😎 Star हैं.. फिर सामने हुस्न की मलिका 👩 हो या दुश्मन 😈 सब अपने ही Fan हैं.
शहर में मेरी 😎 दो ही पहचान है, आँखे 👀 शराबी 🍷 और आदत 🤴 नवाबी..
🤔 मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सिख, वरना 😏 अपनी #औकात में रहना सिख..
#तेवर तो हम वक्त ⌛ आने पर 👀 दिखायेंगे, शहर तुम खरीद लो 😏 पर हुकूमत हम चलायेंगे..😎😎
Shayari on Self Attitude
माना तू #Attitude की रानी 👸 है, तेरी Cuteness 👧 खानदानी है, पर फिर भी तुझसे ज्यादा.. मेरी 😎 ये दुनिया 🌎 दीवानी 💗 है…
इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
लड़कियां 👩 👩🦰 क्या हमारी बराबरी = करेगी.. वो जितनी #English बोलती है उतनी तो 😏 हम #English पी 🥂 जाते हैं…
तू भी आजमा ले ऐ ज़िंदगी 😏 तुझे किसने रोका है..🤔 #Attitude अपना बेमिसाल है, जिसे देखकर 👀 तू क्या?.. हर कोई चौका 😲 है..
इतना भी #Attitude मुझे 😏 मत दिखा #पगली 👩🦰 वरना एक दिन #Status की तरह तुझे भी बदल दूंगा…🤐
दुनिया 🌎 के हर रिश्ते को इतने बखूबी से निभाया है.. दुश्मनों को #Attitude से भगाया 👊 तो, अपनों को सीधा दिल ❤ में बसाया है..
पगली 👩 मेरे #City में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा, यहाँ हम 😎 इतने #Famous है जितना अमेरिका में #Obama…😎
हम उनको कुछ नहीं समझते, जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं।
एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
अपनी #औकात में रहना सिख बेटा.. वरना जो हमारी 👀 आँखों में खटकते हैं, वो #शमशान में भटकते हैं..😈😈
मेरी भोली शक्ल पे मत जाना अगर मै, A For #Attitude दिखाने,
परआ गई तो तुझे मेरी, A फॉर औकात नज़र आजयेगी।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चूका हूँ
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले.. पर 👩 Baby मेरे 😎 Status के लाखों दिवाने..
अच्छे अच्छे अपने 😎 को देखकर 👀 खाते है #झटके, क्युकी अपना 😎 #Style ही है सबसे हटके…
बंदा नहीं है कोई #टक्कर ✘ का आज की #तारीख में.. इसलिए लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं 🤔 हमारी तारीफ़ में..😎
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ, तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
एटीट्यूड वाली शायरी
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से, कि जिन पे बोझ डाला हो वो कंधे याद रखता हूँ।
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है, बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
Attitude तो अपना भी खानदानी है,और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।
कहते है हर बात जुबान से इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं पे गुजारा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।
खुद से जीतने की जिद है मेरी, मुझे खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अन्दर ही ज़माना है।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते।
वो Attitude ही क्या
जो वक्त के साथ टूट कर बिखर जाये,
अगर कोई किसी से दिल लगाये,
तो ऐसे लगाये जैसे तेज़ आंधी
सूखे पत्तो को न उड़ा पाए।