Table of Contents
ToggleIf you are looking for Dhoka Status & Dhoka Shayari, this article will be useful for you.
Dhoka Status
एक बात कहूं ए मोहब्बत बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़े मोज मै थे जब तुझसे अनजान थे..!!
प्यार के समुन्दर में चाहत की लहर उठने पर जो बह जाता है,
या तो वो तुम जैसा आबाद या मुझ जैसा बर्बाद हो जाता है..!!
Related : 60+ Best Alone Status in English & Hindi
Related : 50+ Best Sad Status in Hindi
ले लो वापस दिखाए थे झूठे सपने जो तुमने मुझको,
शायद इसकी जरुरत पड़े अगले शिकार में तुझको..!!
इश्क सच्चा मिले ना मिले दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क न करना बस धोखा मिलता है..!!
Dhoka Status in Hindi
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही..!!
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं,
हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं..!!
धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है..!!
Related : 65+ Best Sad Shayari in Hindi
हम जिनके इंतज़ार में किसी और के ना हुए,
वही जाकर गैरों से गले मिले..!!
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में,
जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया..!!
तुमने तो प्यार को भी बदनाम कर दिया है,
करके खून दिल का मेरे मुझे बर्बाद कर दिया है..!!
Related : 100+ Life Status in English & Hindi
Related : 40+ Best Attitude Shayari in Hindi
बिछड़ने का तो शायद उसका भी कोई इरादा नहीं होगा,
मगर उसके लहजे में गूरूर था फिर हमने भी रोका नहीं..!!
धोखा कभी नहीं मरता,
आज तुम दोगे, कल तुम्हे मिलेगा..!!
जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो,
उसे वफ़ा के खून होने से क्या फर्क पड़ेगा..!!
छोड़ दिया है तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे,
देखता हूँ मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे..!!
Dosti Mein Dhoka Status
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग..!!
हमने जिंदगी में ये बात आजमाई है,
अक्सर धोखा देने वाले करीबी ही होते हैं..!!
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है,
प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है..!!
जिसे टूट कर चाहा वो एक झटके में हमें छोड़कर चले गए,
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए..!!
जिसे टूट कर चाहा वो एक झटके में हमें छोड़कर चले गए,
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए..!!
वजह नहीं मिल रही थी मुझे छोड़ने की तो,
मुझ पर ही बेवफाई का दाग लगा दिया..!!
मैंने भी धोखा दिया तुझे जाने के बाद तेरे,
बना लिया तन्हाई को हमसफ़र अपना..!!
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से,
तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली..!!
उसने धोखा दिया तो दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा,
शायद आंखों को पहले ही उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था..!!
Dhoka Love Status
जब जब तेरी याद पास आती है मेरे,
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ..!!
दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन उसने,
मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया..!!
धोखा कभी नहीं मरता,
आज तुम दोगे, कल तुम्हे मिलेगा..!!
प्यार में धोखा स्टेटस
जज़्बात काबू करना सीखो,
या फिर धोखा खाने की आदत डाल लो..!!
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है,
जितना खाओंगे उतनी ही अकल आयेंगी..!!
वो दर्द भरी राते जब भी याद आती हैं,
तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं..!!
Love Dhoka Quotes in Hindi
जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो,
उसे वफ़ा के खून होने से क्या फर्क पड़ेगा..!!
खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है..!!
तुमने तो प्यार को भी बदनाम कर दिया है,
करके खून दिल का मेरे मुझे बर्बाद कर दिया है..!!
प्यार में धोखा हिंदी स्टेटस
छोड़ दिया है तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे,
देखता हूँ मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे..!!
तुम्हारे धोखे को भी इक वक़्त हो चला है,
चलो अब हम भी इश्क़ से उबर आते है..!!
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है..!!
किसी को धोखा देकर मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था..!!
Pyar Mein Dhoka Status in Hindi
जिसके खुद के दामन में दाग हुआ करते हैं,
वो दूसरों के बेदाग़ दामन को दागदार ही करते हैं..!!
वह मुझसे प्यार करती थी और कहती है
कि वह मर जाएगी, अगर मैं मर गया।
इसलिए मैंने उसे बचाने के लिए,
मौत को धोखा दिया।
धोखेबाज प्यार स्टेटस
धोखा न देना की तुझपे
ऐतबार बहुत हैं ये दिल तेरी
चाहत का तलबगार बहुत हैं।
खुश हूँ मैं की खुदा ने मुझे इस काबिल बनाया है,
मेरे बर्बादी के क़ब्र पर तुमने अपना आशियाना जो बनाया है..!!
कभी भी मुझसे अब प्यार की बात मत करना,
यहाँ प्यार नहीं बस दर्द और गम ही मिलता है..!!
Dhokha Status
मुझमे हज़ार कमियाँ निकालने से अच्छा है,
साफ़ लफ़्ज़ों में कह दो कि कोई और मिल गया है..!!
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई..!!n. #confidence
नाराज़गी का नाटक करने का तुम्हे मुझसे क्या जरुरत है,
हिम्मत है तो ऐसा बोलो कि अब तेरी मुझे नहीं जरुरत है..!!
प्यार एक धोखा है,
बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है..!!
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है..!!
धोका स्टेटस इन हिंदी
तुम्हारे आँसू मोती हैं।
उन्हें धोखा देने वालों के लिए मत बहाओ।
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें।
क्योंकि आंसू तो तब भी आते हैं,
जब तुम खुश होते हो।
किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता।
एक झूठ को सच में बदलने के लिए,
आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए।
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।
कितना मस्त शब्द है ना वैसे
एक को ख़ुशी मिलती है
दूसरे को बुरा लगता है
अंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं।
यह एक रिश्ता है, परीक्षा नहीं।
फिर अगर कोई रैंक नहीं है,
तो धोखा क्यों।
यदि आप किसी के साथ relationship में हैं,
तो Flirting धोखा है।
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब
याद आएगा, मेरे तन बदन में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया
कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत
पछतायेगा।
कोई भी धोखा गलती से नहीं देता,
जान बूझ कर देता है।
Dhokha Sad Status
धोखा देना आसान है।
कुछ कठिन प्रयास करें,
जैसे कि ईमानदारी दिखाना।
यदि आपके पास धोखा देने के लिए पर्याप्त समय था,
तो आपके पास सोचने के लिए पर्याप्त समय था।
झूठ मत बोलो, धोखा मत दो,
और वो वादे ना करो जो तुम निभा नहीं सकते।
मेरा अपराध उस पर भरोसा करना था।
मेरी सजा उसका धोखा है।
उसके प्यार ने उसे धोखा दिया। फिर भी,
उसने उसे खुश रखने के लिए बस मुस्कुराना ही चुना।
जब तक आप पकड़े नहीं जाते,
तब तक यह धोखा नहीं है।
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं,
तो धोखा आपके लिए कोई विकल्प नहीं है।
Dhoka Quotes
धोखा देती hai अक्सर मासूम चेहरे ki चमक,
हर काँच ke टुकड़े ko हीरा nahi कहते.
आप अपने जीवन को धोखा दे सकते हैं,
लेकिन कभी अपने प्यार को धोखा नहीं दे सकते
रिश्तों में धोखा देना एक गुनाह है
जिसका कोई बहाना बना के बचा
नहीं जा सकता है।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर
था किस्मत पर नही…
Dhoka Quotes in Hindi
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से
खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।
किसी को धोखा देकर
मत सोचो की वो कितना
बेवकूफ है…
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था..
धोखा देने वालो के चेहरे और
बदलने वालों के
screenshot
हमेशा save रखना!
Dhoka Shayari
यक़ीन उसी के वादे पे लाना पड़ेगा
ये ”धोका” तो दानिस्ता खाना पड़ेगा
दिल के 'दर्द' को दिखाना बड़ा मुश्किल है.
“धोका” खा कर बताना बड़ा मुश्किल है.
धोका” देने की मुझको तेरी #हिम्मत नहीं है, विश्वास पर वार किया है तुमने, वफ़ा "निभाने" की तेरी हैसियत नहीं है।
Dhoka Shayari in Hindi
साथ जीने मरने का वादा था.
मर के भी साथ न #छोड़ने का वादा था.
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी.
ए सनम तू मुझे “धोका” दे कर चली गयी.
लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते..
हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए।
न तुमको कोई ऐसा #मौका देते की तुम “धोका” देते.
अच्छा होता #बेडियो से बाँध कर
अपने 'गिरफ्त' में रखते.
यक़ीन" उसी के वादे पे लाना पड़ेगा
ये ”धोका” तो दानिस्ता 'खाना' पड़ेगा
धोका शायरी
साथ जिने मरने का वादा था
मर के भी साथ ना #छोड़ने का वादा था,
सारी 'बातो' से तू मुखर क्यों गयी,
ऐ सनम तू मुझको ‘धोखा’ देकर चली गयी,
अब जरूरत नहीं किसी की भी,
अब उदासी से ही मेरी बनती है.
धोखा’ ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी 'सूरत' नादिखे तो "दिखाई" कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है..
धोखा’ देकर कोई नहीं
बचता इस जिंदगी में
किसी ना किसी की बद्दुआ
जिंदगी तबाह कर ही देती है
तुझसे 'प्यार' बहुत ज्यादा था,
तेरी हर बात का मुझे "अंदाजा" था,
तुने मुझे अचानक कुछ ऐसा दर्द दे दिया,
‘धोखा’ का तोहफ़ा मेरे दिल को दे दिया,
Love Dhoka Shayari
‘धोखा’ मिला जब "प्यार" में ज़िन्दगी में
उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को
कम्बख़त "मोहल्ले" में दूसरी आ गई
‘धोखा’ देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे.
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
कितने "मकसदो" के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने ‘धोखा’ क्या दिया
मेरी Life का हर मकसद
हमसे छीन लिया
सनम बेवफा
‘धोखा’ देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थी
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे
Pyar Mein Dhoka Shayari
मैं 'मतलबी' नहीं जो साथ रहने वालो को ‘धोखा’ दे दू..
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात...
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर
फिर भी ये हुस्नओ इश्क़ तो ‘धोखा’ है सब मगर फिर...
अजीब "जिंदगी" है दोस्तों मेरी
किसी के साथ ‘धोखा’ ना हो इसलिये किसी और को ‘धोखा’ देकर आ गया।
चल वापिस घर चलते है
तुमने हमें ‘धोखा’ दिया,
मगर 'तुम्हे' प्यार मिले।
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना,
तुम्हे कोई यार मिले।
धोखे वाली शायरी
इस 'मतलब' की दुनिया में
इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी ‘धोखा’ मिलेगा
यह मेरा वादा है
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को ‘धोखा’ ना दोअपना बना कर,
करलो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम में यादें बसाकर…
आहटे_जाग उठी…. रास्ते हँस दिए!!
थामकर 'दिल' उठे!!! हम किसी के लिए!!!
कई बार ऐसा भी… ‘धोखा’ हुआ है!!!
चले आरहे हैं …वो नज़रे झुकाए!!!
खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ,
जब दिल भर गया तो छोड़ दिया,
जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया,
देने के लिए कुछ नहीं था, तो मैंने ‘धोखा’ ही दे दिया।
Sad Dhoka Shayari in Hindi
क्यों "अनजाने" में हम अपना दिल गवा बैठे।
क्यों प्यार में हम ‘धोखा’ खा बैठे।
उनसे हम अब क्या #शिकवा करे कयोंकि गलती हमारी ही थी।
क्यों हम बेदिल इंसान से ''दिल'' लगा बैठे।
मुँह पर "कड़वा" बोलने वाले लोग कभी ‘धोखा’ नहीं देते
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए
जो दिल में नफरत पालते हैं और वक़्त के साथ बदल जाते हैं
शीशा 'कमज़ोर' बहुत होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
कुछलुटकर, कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में ‘धोखा’ खाकर लौट आया हूँ |
अब तुम याद भी आओगी, फिर भी न पाओगी,
हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ |