50+ Best Sad Status in Hindi

Sadness is never something that we could or should seek out, but unfortunately it tends to find us sometimes. Feeling sad every now and then is only natural. But it’s still worth remembering that these feelings will pass, so remember to keep fighting through them…

Here are 37 sad quotes to help you get through the worst of times because they know what it’s like too!

If you are looking for Sad Status, this article will be useful for you.

एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा, हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।

sad status (7)

एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे

दर्द छुपा है सीने में तकलीफ हो रही है जीने में|

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।

sad status (18)

जब तेरे दर्द में दिल दुखता था, हम तेरे हक़ में दुआ करते थे

हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने, हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।

Very Sad Status in Hindi ⬇

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल जब हम आदतें बदलतें हैं, तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।

बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है; बुरा बन गया मैं….बस अपनों की मेहरबानी है।

sad status (5)

जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज है..!!

कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे

Related : 65+ Sad Shayari

Sad WhatsApp Status ⬇

sad status (17)

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में..!!

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है, जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!

sad status (16)

रिश्ता कोई भी हो, मजबूत होना चाहिए, मज़बूर नही..!!

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

जो दर्द दिखते नही, वो दुखते बहुत हैं!

Sad Love Status in Hindi ⬇

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते, वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही.

sad status (4)

बात वफाओ की होती तो न हारते, बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।

कभी सोचा नही था की, इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा, मिले तो कुछ ऐसे थे जैसे, की सदियों तक साथ निभाओगे।।

किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे क्यूंकि,
न वक्त मेरा है और ना तुम मेरे हो।

sad status (14)

आखिरी बार तुम पर दिल आया था फिर मेरा दिल मेरे हाथ में नहीं आया

अगर तुम खुश हो हमसे दूर रहकर तो… खुदा करे हम तुम्हे कभी ना मिलें!

स्टेटस सैड वाले ⬇

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है, लेकिन मासूमियत छीन लेता है।

आसूं अपने आप आने लगते हैं रातों को ये सोच कर की कोई था जो कहता था…
अभी सोना मत बात करनी है…

sad status (3)

लोग सच में चेंज हो जाते है, किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना.

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!

थक गए थे खुद को साबित करते करते अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया। 🙂🥀

एक दिन कहोगे,
“इसे क्या हो गया कल ही तो
बात की थी..!” 🙂💔

WhatsApp Sad Status in Hindi ⬇

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

sad status (11)

ज़िन्दगी में एक चीज़ तो कभी डिलीट नहीं होती, और वो है किसी की यादें।

जिन रिश्तों को चीख चीखकर ये बताना पड़े कि हमें तुम्हारी जरूरत है तो समझ लेना… कि तुम उनके लिए जरूरी नही हो
🙂💔💯

सीख नही पायें हम मीठे झूठ का हुनर; कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे..

sad status (12)

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते, किसी और को अपना क्या मानेंगें।

इंसान किसी चीज की कीमत बस दो बार समझता है, मिलने से पहले और खोने के बाद 🙂💔🥀

सैड स्टेटस ⬇

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं..??
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है। 🙂🥀

कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर!
वक़्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा ही क्या था! 🥺🥀

sad status (2)

खुद को माफ़ नही कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।

जी भर गया है खुद से … पर क्या करूं मौत आती ही नही। 😭🥀

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।🙂🥀

Vey Very Sad Status ⬇

आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले, जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।

sad status (10)

बहुत कुछ छिपा होता है उन मैसेज में जो टाइप तो किया जाते हैं लेकिन सेंड नहीं किये जाते।

टूट कर मत चाहना किसी को दोस्तों… जान जान कहने वाले अक्सर बेजान कर देते हैं…!! 🙂🥀💯

जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!

sad status (1)

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर, चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर।

Sad Status in Hindi For Life ⬇

सच कहू तो में आज भी इस सोच में गुम हू !!!!
मै तुम्हे जीत तो सकता था जाने हारा क्यों ?😢 😭

टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे 😢 😭

जी भर गया है खुद से … पर क्या करूं मौत आती ही नही। 😭🥀

sad status (8)

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!

Sad Wale Status ⬇

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को..!!

टूट जाएगी तुम्हारी जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया। 🙂🥀

जो हाथ की लकीरों में था ही नही, जिंदगी उसी से टकरा गई..🙂🥀

sad status (9)

इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!

रिश्ता कोई भी हो, मजबूत होना चाहिए, मज़बूर नही..!!

Rone Wala Status ⬇

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी, तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती.

प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है, मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है..!

जख्म छुपाना भी एक हुनर है वरना यहां हर एक के हाथ में नमक है।

Very Sad Love Status ⬇

तुम बेवफ़ा नही मगर इतना जरूर है, तुम पहले जैसे थे वैसे अब नही रहे।💔🥀💯

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं।🥺🥀

स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!!

Frequently Asked Questions

Some sad quotes:

  1. We all create fictions to hide our pain. – The Lazarus
  2. People who laugh more are able to tolerate pain better, both physical and emotional. – Unknown
  3. Sometimes, the most cheerful people hold the most terrible pain.
  1. Never build your emotional life on the weaknesses of others.
  2. Your emotions trouble you only in those things which you call yours.
  3. Feelings that come back are feelings that never away.
  4. My silence is just another word for my pain.

Love status in English:

  1. Do The Math. Me+You= Love.
  2. When Love Is Not Madness, It Is Not Love.
  3. You Are The Light Of My Life. I Love You.
  4.  You Are The Guy All My Love Quotes Are About.
  5. If I Know What Is Love, It Is Because Of You.

Best Love Quotes:

  1. “I need you like a heart needs a beat.” – Unknown
  2. “Loved you yesterday, love you still, always have, always will.” – Elaine Davis
  3.  “I love you and that’s the beginning and end of everything.” — F. Scott Fitzgerald
  4. “You are, and always have been, my dream.”― Nicholas Sparks

Leave a Comment