80+ Best Motivational Status in Hindi

Best Motivational Status in Hindi ⬇

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और...
हम किसी और के हुए नही।

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!

motivational status (2)

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो,
रुकना नहीं हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं..!!

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती।

हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

motivational status (1)

अकेले चलने का हौसला रख बन्दे,
एक दिन काफिला तेरे पीछे चलेगा..!!

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं, वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नही की, हम देखे और पुरा ना हो।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी ⬇

motivational status (15)

ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.

motivational status (3)

ज़िंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता हैं..!!

मोटिवेशनल स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी ⬇

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,
इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.

याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.

अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज ⬇

motivational status (15)

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार 👣 रखना
सफलता ✌️ मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार ♥️ रखना।

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है.
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है.

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता.
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता.

motivational status (4)

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते..!!

जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते.
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते.

Motivational WhatsApp Status in Hindi ⬇

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो.
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो.

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा.
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा.

motivational status (10)

खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।

खुश रहने का बस एक ही #मंत्र है उम्मीद बस #खुद से रखो किसी और ~इंसान से नहीं

Inspirational Status in Hindi ⬇

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

ज़िंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता हैं..!!

किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा..!!

अकेले चलने का हौसला रख बन्दे,
एक दिन काफिला तेरे पीछे चलेगा..!!

जो सच बोलता है,
सबसे अधिक नफरत लोग उसी से करते हैं..!!

हम जो सोचते हैं, वो बन जाते हैं..!!

motivational status (5)

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।

Killer Motivational Status in Hindi ⬇

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!

ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई,
इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,
अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,
अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई।

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो,
लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..!!

motivational status (13)

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर 😶 मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में 🙄 आम है,
सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ ✊
में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो 🌊 के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत Hard Work करें।”

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!

WhatsApp Motivational Status in Hindi ⬇

जो यह सोच के उठता है कि कुछ करना है,
वहीं सफल होता है..!!

मॉडल नहीं बल्कि रोल मॉडल बनने के सपने देखो..!!

मै शुरुआत कैसे करू?
यही सोच हमें सफल होने से रोकती है..!!

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ। 

प्रोब्लेम्स के बारे में सोचने से अच्छा,
उस पर सोलुशन ढूढ़ना सीखो..!!

पैसों के पीछे नहीं,
बल्कि अपने लक्ष्य के पीछे दौड़ो..!!

हर एक काम आसान है,
केवल आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए..!!

किशोर उम्र में स्मार्ट वर्क करो,
बुढ़ापे में हार्ड वर्क करने के जरुरत नहीं पड़ेगी..!!

motivational status (6)

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए..!!

बातें नहीं काम बड़े करो,
क्योंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है..!!

New Motivation Status ⬇

मंज़िल ख़्वाब बन कर रह जाए ,बिस्तर से इतना प्यार भी मत करो..!💯

जब अकेले चलने लगा, तब मुझे समझ आया, मैं भी किसी से कम नहीं हूं 💪

खुद को बदलाव के लिए तैयार कीजिए, बहाने तो हर कोई बना लेता है 👍

वक्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता हैं।💯

motivational status (11)

चले हैं जिस सफ़र 🚕 पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला 🖐️ दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल ♥️ में ठान ही ली है कामयाबी ✌️ को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम 💦 तो होगा।

उम्मीदों की शमा को कभी बुझने ना देना, एक जुगनू ही काफी है उजाले के लिए।🔥

दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं, ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं..!! 💯

हालात चाहे जैसी भी हो, हमे सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए !😃

Motivational FB Status ⬇

अगर जिंदगी 🤔 में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही। 🤩

उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो, खर्च करने से पहले कमाया करो, ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे, बारिशों में पतंगें उड़ाया करो | ❤️💯

किताबों की अहमित, अपनी जगह है जनाब, सबक वही याद रहता है, जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।💯❤️

motivational status (7)

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!

दुनिया 🌏 तुम्हे उस वक्त तक नहीं हरा सकती, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ…

हौसले बुलंद 💪 हो तो तकदीर भी सलाम ठोकती है..! 💯

ताक़त आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।💯💯

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है। 💯💯

motivational status (8)

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है..!!

Motivational Status For FB ⬇

हजारों उलझनें राहों में, और कोशिशें बेहिसाब; इसी का नाम है ज़िन्दगी, चलते रहिये जनाब। 💯

समझदार बनिए. गुस्से में लिया गया कोई भी निर्णय सही नहीं होता | 💯

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखे हैं | ❤️

मंजिल के लिए मेहनत करते रहो, कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी।

motivational status (9)

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो,
लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..!!

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी ⬇

किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से ही कुछ नहीं होता, तुम्हारे अंदर उसे पाने की भूख होनी चाहिए!

खुश रहना है तो,चुप रहना सीखो क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं होता...|

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार गिरते हैं,
फर्क पड़ता है की आप कितनी बार गिर कर उठते हैं..!!

motivational status (12)

लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।

महान सपने देखने वालों के,
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं..!!

महान सपने देखने वालों के,
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं..!!

Leave a Comment