Slogans40+ Save Water Slogans in Hindi | जल संरक्षण पर नारे

40+ Save Water Slogans in Hindi | जल संरक्षण पर नारे

.

Save Water Slogans in Hindi ⬇

आज जल बचाओगे, तो कल जीवन पाओगे

पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा.

आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ

जल है जीवन की आस…. बचा रहे ये करो प्रयास

बूंद बूंद से है जीवन की आस, इसे व्यर्थ न बहाओ

Hindi Slogan on Save Water ⬇

जल है तो कल है.

आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे

जागो अब जल के लिये , बचाओ उसे कल के लिये ।

बूंद बूंद बचाएंगे, अपना सुन्दर कल बनाएँगे ।

जीवन की बर्बादी है जल की बर्बादी ।

प्यासी धरती करे पुकार , वर्षा जल ना जाए बेकार ।

Slogan For Save Water in Hindi ⬇

आज पानी नही बचाओगे तो कल प्यास कैसे बुजाओगे।

खेत का पानी खेत मे , गांव का पानी गांव मे ।

जल होगा तभी तो कल होगा ।

अब यही काम अपनाना है, वर्षा जल बचाना है ।

जल संरक्षण है तो खुशहाली है ।

जल संरक्षण पर स्लोगन ⬇

जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा |

जल बिना जग है सूना, पानी बचाव का प्रयास करो सब कोई दूना ||

कल अगर जीवन को पाना है तो आज पानी बचाना है ।

भविष्य को सुरक्षित बनाना है तो जल बचाए.

स्वस्थ रहना है तो योग करो, पानी का सदुपयोग करो.

जल संरक्षण, धरती का रक्षण ||

Jal Sanrakshan Par Slogan ⬇

पानी बचाए, ज़िंदगी बचाए.

पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो.

जब पानी को बचाएगा तभी समझदार कहलायेगा.

जब पानी को बचाएगा तभी समझदार कहलायेगा.

एक बात कभी न भूलना, पानी कभी वयर्थ न ढोलना ||

जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी

आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे

जल संरक्षण पर स्लोगन हिंदी में ⬇

जीवन का सार , जल ही है आधार

बच्चो को यही पढ़ाना है , वर्षा जल को बचाना है 

आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे

वर्षा जल हैं इतना अनमोल , इसके बिन नहीं है हमारा कोई मोल

जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है।

जल को बचाना है, विश्व को खुशहाल बनाना है।

Jal Sanrakshan Par Nara ⬇

जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है।

जल संरक्षण को अपनाना होगा, हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा।

आज जल बचाइये, कल के लिए खुशहाल भारत बनाइये।

करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय।

जनहित में यह सूचना जारी, जल संरक्षण की करो तैयारी।

जल के महत्व को समझो इसे ना करो यू बेकार, नही तो आने वाले दिनो में जल को लेकर मचेगा हाहाकार।

जल को बचायेंगे, सबको जल संरक्षण का महत्व समझायेंगे।

जल प्रदूषण को रोको, जल संरक्षण के विषय में सोचो।

Slogan on Jal Sanrakshan ⬇

प्रकृति का यह अनमोल उपहार, जल को इस तरह तुम ना करो बेकार।

जीवन जीना मुश्किल नहीं होगा, अगर पानी बचाने का ख्याल सबका होगा।

अगर आज जल नहीं बचाओगे, तो आने वाले समय मे प्यासे मर जाओगे।

घर-घर में जायेंगे, पानी बचाने का पाठ सबको सिखाएंगे।

जल की बर्बादी करोगे तो अपने जीवन को भी खो दोगे।

Water Conservation Slogans in Hindi ⬇

हर घर में पानी बचाएंगे, उनको भी पानी की अहमियत बताएंगे।

आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ।

अगर आज जल नहीं बचाओगे तो आगे चलकर बहुत पछताओगे।

जल बचाने में अपनी सहभागिता निभाए और अपन भविष्य सुरक्षित बनाये।

Avika
Avikahttps://statusbuzz.in
Avikaa is the editor at Statusbuzz.in. She loves to travel and watch anime. Other than this, she also writes about fashion & beauty. Originally from Delhi, Avikaa also has a degree in Marketing and has worked in a couple of agencies.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -